रेत खनन पॉइंट पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही से माफियाओं में मचा हड़कंप
👉 नंगलाराई मे आवंटित रेत खनन पॉइंट पर एनजीटी के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की छापामार कार्यवाही

कैराना। आवंटित रेत खनन पॉइंट पर वैध पट्टो की आड़़ में अवैध खनन पर एनजीटी की सख्ती के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। खनन पट्टो पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सूत्रों की माने तो रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन भेजने की तैयारी में जुट गया है। 
      एनजीटी के आदेश के बाद जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह के निर्देश पर एक गठित टीम ने सोमवार को खादर के नंगलाराई में छापा मारकर खनन पट्टो की जांच की टीम पूरा दिन वही रही। बताया गया है की पिछले दिनों खादर के नंगलाराई में सीमा से बाहर तक भारी भरकम मशीनों से खनन करने के साथ गहराई से ज्यादा खनन करने के आरोप लगे थे। मामले में तभी से एनजीटी विभाग ने जांच कराने के आदेश दिए है।
      मामला सुर्खियों में आने के बाद भी मामले में लगातार शिकायत की जा रहीं थीं लेकिन अफसरों ने हर शिकायत की अनदेखी की। इतना ही नही यहां दिन-रात ओवरलोड डंपर बिना नंबर के रेत से भरकर सडको पर दौड़ रहे है,जिनको पुलिस प्रशासन भी नही रोक पता है। और ना ही कोई कार्यवाही कर पाता है। इतना ही नही वैध पट्टो की आड़ में खनन ठेकेदार नियम का गला घोटकर अवैध खनन कर रहे है।                 हालांकि, सूत्रों की माने तो अब मामले निदेशालय की जांच में पट्टो की आड़ में नियम विरुद्ध खनन पर प्रभावी रोक के लिए सीधे तौर पर डीएम को निर्देश दिया गया। इसके बाद एसडीएम की अगुवाई में खनन अधिकारी द्वारा अलग अलग टीम बनाकर वाहनों की जांच की गई। लेकिन एनजीटी के द्वारा दिए गए बिंदुओं पर प्रशासन जांच कर अब रिपोर्ट भेजेगा। जिसके बाद क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है यह तो समय ही बताएगा। लेकिन सूत्रों की माने तो इन ठेकेदारों द्वारा नियम शर्तो को ताक पर रखकर भारी भरकम मशीनों से खनन किया जा रहा है।
     बता दे की पूर्व में भी नंगलाराई खनन पॉइंट पर शासन-प्रशासन के निर्देश पर आवंटित खनन पॉइंट पर छापामार कार्यवाही की जा चुकी है जिसमें आवंटित खनन पॉइंट की सीमा से बाहर अवैध खनन होते पाया गया था जिस पर प्रशासन द्वारा जुर्माना कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
      उधर, एसडीएम कैराना स्वप्निल यादव ने बताया की एनजीटी की टीम को पिछले दिनों शिकायत हुई थी जिस पर टीम गठित कर जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है,कुछ बिंदुओं पर जांच मांगी है।
.............