विद्यालय की व्यवस्था देख प्रसन्न नजर आये खण्ड शिक्षा अधिकारी

कैराना (शामली)। खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना सुशील कुमार शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का औचक निरीक्षण किया। 
        मंगलवार को निरीक्षण के समय विद्यालय मे तीन अध्यापक अपनी कक्षाओ मे बच्चों को पढ़ाते हुए मिले । दो अध्यापिका चुनाव प्रशिक्षण मे थी। बच्चों की उपस्थिति रमजान और आज पहला नवरात्रा होने के कारण पहले की अपेक्षा थोड़ी कम थी। विद्यालय की अनुशासन और अन्य सभी व्यवस्था उत्तम मिली। मिड डे मिल मीनू के अनुसार मिला।
    विद्यालय का भौतिक वातावरण और साफ-सफाई देख खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण पंजिका मे लिखा विद्यालय का वातावरण बहुत सुंदर गुरुकुल जैसा है शैक्षिक गुणवता और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है मैं सभी की भूरी भूरी प्रसंशा करता हूँ। दूसरे विद्यालयो को भी ऐसा करना चाहिए।
-----------------
Comments