कैराना (शामली)। क्षेत्र के मदरसा जामिया रहमतुल उलूम, पंजीठ की होनहार छात्राएं रीज़ा और ताज़ीम ने मदरसा टॉपर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
उक्त प्रतियोगिता प्रिंसिपल हाफ़िज़ फारुख एवं नाज़िम-तालीमात कारी इफ्तिख़ार के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 24 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रीज़ा पुत्री क़ासिम और ताज़ीम पुत्री आज़ाद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका मन गर्व से भर दिया। वहीं, अक्शा पुत्री रफ़ाक़त ने दूसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व आयोजित सामान्य- ज्ञान प्रतियोगिता में सायम पुत्री मोहम्मद इरफ़ान ने भी सिटी लेवल ट्रॉफ़ी जीतकर मदरसे का मान बढ़ाया था। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद आरिफ़ त्यागी, डॉ.सलीम जावेद, डॉ. शबाना एवं मैडम शाजिया द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में मौलाना फहीम और मेहराब अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने प्रतियोगिता के संचालन एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में मुख्य योगदान दिया। इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
=================================