कैराना के साथ-साथ जनपद शामली का नाम किया रोशन
👉 प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद रिहान को राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान  का महानिदेशक किया गया नियुक्त 
कैराना (शामली)। प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद रिहान को केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान भारत सरकार का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
 प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद  रिहान  कैराना के मोहल्ला  खेल खुर्द के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना से ग्रहण करने के उपरांत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक एमटेक तथा पीएचडी की डिग्री प्राप्त की तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
       डॉ मोहम्मद रिहान  कैराना  के प्रसिद्ध डॉ. फरहान अख्तर जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में सीनियर मेडिकल ऑफिसर क़े छोटे भाई हैं। डॉ मोहम्मद रेहान के इस पद पर तैनात होने पर कैराना में खुशी की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार को उन्होंने अपना मुख्य कार्यालय स्थित गुरुग्राम ओर मंत्रालय मे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 
    इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद  रिहान के पारिवारिक मित्रों शगुन मित्तल एडवोकेट, विपुल जैन,  शब्बी उस्मानी व नदीम हसन आदि ने कैराना का नाम रोशन करने पर डॉ.  रिहान तथा परिवार को बधाई दी। ओर घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा l
................