प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर पॉलिथीन उपयोग न करने की अपील
👉 पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन उपयोग हेतु निःशुल्क बांटे गए कपड़े के थैले
कैराना। पालिका प्रशासन ने प्रतिबंध पॉलिथीन जब्त अभियान चलाकर पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील करते हुए उपयोग हेतु कपड़े के थैले निःशुल्क वितरित किए। 
      बुधवार को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौक बाजार आदि में पॉलिथीन जब्त अभियान चलाया गया इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील करते हुए निःशुल्क कपड़े के थैले प्रतिदिन उपयोग हेतु वितरित किए गए। 
       इस दौरान नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।    
..............