मां दिवस के अवसर पर मां समूह की सदस्यों ने जाने अपने अधिकार और कर्तव्य

कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे मां दिवस की पूर्व संध्या पर माँ समूह की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मां समूह की सदस्यों ने अपने अधिकार और कर्तव्य जाने। 
      शनिवार को प्रनाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित मां समूह की सदस्यों को बताया की मां समूह की हर सदस्यों को हर रोज बनने वाले मिड डे मिल के मीनू की जानकारी होनी चाहिए। मिड डे मिल की गुणवत्ता को जाचने परखने के लिए जिसकी बारी हो उसको स्कूल के रसोई घर मे आकर मिड डे मिल मे उपयोग होने वाले मसालों और भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई की जांच परख करनी चाहिए।  
         जहांं एक और मां समूह की सदस्यों को कई अधिकार प्राप्त हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके कुछ कर्त्तव्य भी हैं जो उन्हें बाल हित मे निभाने होंगे। जैसे उन्हें अपने व्यस्त समय मे से कुछ समय स्कूल मे भी निवेश करना होगा। स्कूल मे और अपने आस पड़ोस के बच्चों को स्वच्छता का सन्देश देना चाहिए। इस अवसर पर मां समूह की सदस्य रेशम, नीलम, अंजू रीना आदि मौजूद रही। सभी को मिड डे खिलाकर धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया।
..............