कैराना (शामली)। क्षेत्र के गांव अलीपुर मे पिछले तीन दिन से खराब पडे गौऊशाला का सबमर्सिबल को गौरक्षक सभा ने ठीक कराकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करायी।
जिले भर में संचालित गौऊशालाओं की स्थिति सोचनीय है। आये दिन गौऊशालाओं में संसाधनों की कमी की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण कैराना ब्लॉक के अलीपुर में प्रशासन द्वारा संचालित गौऊशाला में देखने को मिला है, जहां पर पिछले कई दिनों से पानी की व्यवस्था फ़ैल होने से गौवंश बिना पानी के जिंदा थे।
उक्त सूचना मिलते ही गौरक्षक सभा की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर गौवंशों के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई। साथ ही बंद अवस्था में पड़े सबमर्सिबल को भी ठीक कराया गया है।
गौरक्षक सभा के जिलाध्यक्ष वीशू शर्मा (ऐरटी) ने बताया कि गौऊशाला में गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था मुहैया नहीं हो पा रही है। सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। प्रशासन की लापरवाही की वजह से आवारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस दौरान गौ रक्षा सभा जिलाध्यक्ष विशु शर्मा के अलावा गौऊशाला कर्मचारी सोनू शर्मा व राबिन कुमार जिला सचिव गौ रक्षा आदि मौजूद रहे।
...........