तहसील व कचहरी में लगाए गए ठंडे शरबत के छबील

कैराना (शामली)। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए तहसील व कचहरी में ठंडे शरबत के छबील लगाए गए।
   भीषण गर्मी में हर कोई बेहाल है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को तहसील परिसर में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान की ओर से ठंडे शरबत का छबील लगाया गया। इसके अलावा कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन कैराना की ओर से भी छबील लगाया गया। उनके द्वारा फरियादियों एवं वादकारियों को ठंडा शरबत वितरित किया गया।
....................
Comments