श्री बालाजी आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
 👉 युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, खिलें चेहरे

कैराना। श्री बालाजी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान कैराना में रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ।
      बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय शामली, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना एवं श्री बालाजी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान पानीपत रोड़ कैराना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेलें का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए चैयरमैन चरणसिंह  ने छात्रों को रोजगार के लिए प्रेरित किया एवं युवाओ को कौशल शिक्षा के प्रति जागरूक किया। राजकीय आईटीआई फोरमैन मुकेश पाराशर द्वारा युवाओं को अप्रेंटिसशिप के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। 
      रोजगार मेले मे अजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी शामली द्वारा भविष्य में भी क्षेत्र में रोजगार के अवसर  उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया एवं  अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग भी की गई।
          मेलें मे 04 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 63 छात्रों ने अलग-अलग कंपनियों मे साक्षात्कार दिया। रोजगार मेलें मे कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा 31 छात्रों को आँफर लेटर दिया गए। एकेएस जाब्स् द्वारा 14, पुखराज हेल्थकेयर 05, अमर स्पीलिंट 07 एवं होली हर्ब्स द्वारा 05 को चयनित किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। रोजगार मेलें मे गौरव कुमार प्रधानाचार्य, अभिषेक, शेखर सैनी, सुबोध, सतेंद्र कुमार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
....................
Comments