स्टांप विक्रेताओं ने रखी हड़ताल, सौंपा ज्ञापन

कैराना (शामली)। स्टांप विक्रेताओं ने विभिन्न मांगों को हड़ताल रखी। उन्होंने स्टांप आयुक्त के नाम सब रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा है।
   आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मो. प्रवेज के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन-पत्र में बताया गया कि प्रदेश में स्टांप विक्रेता सरकार को प्रतिवर्ष करीब 22 हजार करोड़ का राजस्व लाभ दे रहे हैं। इसके बावजूद भी स्ट्रांप विक्रेताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फिजिकल स्टांप पेपर खत्म होने पर ई—स्टांप में एक प्रतिशत कमीशन की मांग पूरी करने, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को हटाकर सरकार के अधीन ई—स्टांपिंग व्यवस्था संभाले जाने आदि की मांग की है। इस दौरान विशाल कंसल, सुशील शर्मा व सुभाष चंद सहित आदि मौजूद रहे।
..........................
Comments