कैराना (शामली)। जमीअत यूथ कलब जिला शामली द्वारा मदरसा हिमायतुल उलूम मन्ना माजरा मे बिगनिंग कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को स्काउट एंड गाइड के फायदे और मकसद को बताया गया यह समाज सेवा का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम मुल्कों मिल्लत की सेवा कर सकते हैं।
मौलाना ताहिर हसन अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला शामली ने नौजवानों से कहा की हमें हर बुराई से दूर रहना है लोगों की सेवा करना है कन्वीनर मौलाना वासिल साहब ने बताया की खादिम के लिए सेहतमंद होना बहुत जरूरी है बीमार खादिम किसी की खिदमत नहीं कर सकता।
इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद अकरम प्रबंधक मदरसा हिमायतुल उलूम मन्ना माजरा, मुफ्ती मोहम्मद इमरान साहब ,कैशियर जमीयत यूथ क्लब जिला शामली, ट्रेनर मौलाना मोहम्मद फुरकान ए डी ओ सी , मोहम्मद वासिफ काउंसलर जमीयत यूथ क्लब जिला शामली, मोहम्मद आसिफ कोऑर्डिनेटर मॉडल विलेज शामली, कारी मोहम्मद शाहरुख, कारी मोहम्मद इसरा, कारी मोहम्मद तनवीर ,मौलाना मोहम्मद जावेद, कारी मोहम्मद अनस आदि मौजूद रहे।
.............