पालिका में आधा दर्जन कर्मचारियों के तबादले, कई नहीं छोड़ रहे चार्ज


कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष द्वारा आधा दर्जन कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके बावजूद भी हठधर्मिता के चलते कुछ कर्मचारियों द्वारा चार्ज नहीं छोड़ा जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने उन्हें दो दिनों में नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनके इन आदेशों पर कोई अमल नहीं किया गया।
     नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा कार्यालय में अलग—अलग विभागों में तैनात छह कर्मचारियों के तबादले 10 जून को कर दिए गए थे। आदेश के अनुसार, तासीम अली को जलकल लिपिक के अतिरिक्त अधिष्ठान व रिकॉर्ड कीपर लिपिक, रविंद्र कुमार को सफाई लिपिक से जन्म—मृत्यु पंजीकरण लिपिक, विपुल पंवार को अधिष्ठान व रिकॉर्ड कीपर लिपिक से कैशियर, मो.असलम को प्रकाश व एसबीएम का. लिपिक से सफाई व एसबीएम लिपिक, जहांगीर सिद्दीकी को जन्म—मृत्यु पंजीकरण का. लिपिक से प्रकाश, वाद व संपत्ति लिपिक तथा शहजाद अली को कैशियर से जलकल लिपिक सहायक बनाया गया। जिसमें कर्मचारियों को साथ दिवस के अंदर अपना कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे।कई कर्मचारी आदेशों के अनुपालन में नवीन कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। आरोप है कि स्थानांतरण के आदेश जारी के बाद कुछ कर्मचारी अपनी हठधर्मिता दिखा रहे हैं तथा कार्यालय में भी नहीं पहुंच रहे हैं। 
       वहीं, पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों को नवीन तैनाती के अनुरूप दो दिनों के अंदर अपना-अपना कार्यभार ग्रहण करने के पुनः निर्देश दिए थे। लेकिन दो दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी उनके आदेशों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा हैं।
................................

Comments