मन्दिर ट्रस्ट का मनाया स्थापना दिवस

कांधला। सिद्ध पीठ पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मन्दिर कांधला मे मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) का पंचम स्थापना वर्ष अंदोसर महादेव की पूजा अर्चना कर प्रभु गौरी नाथ को मन्दिर ट्रस्ट के पांच वर्षों का लेखा जोखा लघु पुस्तिका के रूप में समर्पित कर और मन्दिर के वंशानुगत पुजारी पंडित राधेश्याम का आशीर्वाद प्राप्त कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
        मंगलवार की प्रातः ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट एवं महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा मन्दिर में नित्य प्रति आने वाले श्रद्धालुओं अमित गोस्वामी, तनु, प्रिया व नरेश आदि को ट्रस्ट कार्यों की पुस्तिका एवं प्रभु का प्रसाद भेंट किया गया।
       मन्दिर ट्रस्ट की स्थापना के पांच वर्ष होने के उपलक्ष्य में धर्म सिंह द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में वाल्मीकि रामायण दान की गई।
..................

Comments