सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत


कैराना (शामली)। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
   नगर में पुराना राइस मिल के निकट रहने वाला जुनैद नामक युवक बाइक से जा रहा था। बताया जा रहा है कि झिंझाना रोड पर उसकी बाइक असंतुलित हो गई, जिसके बाद सड़क किनारे खड़े पोल से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को शामली हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद मेरठ ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया।
—————————————————
Comments