👉 प्रियंका गांधी वाड्रा लड़ेगीं वायनाड से उपचुनाव
नई दिल्ली। नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है, वे यूपी की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। वहीं यह भी खबर है कि प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड सीट लोकसभा का उप चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रियंका गांधी वाड्रा की जमकर तारीफ की है। उन्होने यूपी में जीत का बड़ा श्रेय प्रियंका गांधी को दिया और अमेठी की जीत का सेहरा भी प्रियंका को दिया है। पार्टी ने फैसला किया है कि उपचुनाव में प्रियंका गांधी वायनाड सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगी।
..............................