डिवाइडरो की प्रकाश व्यवस्था कराई दुरुस्त
कैराना (शामली)। नगर पालिका प्रशासन ने कांवड़ मेला के दृष्टिगत नगर के मुख्यमार्ग पर डिवाइडर की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराई।
      कांवड़ मेला वर्ष 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशानुसार प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व में नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग मैन रोड डिवाइडर पर लगी सभी लाइटों को कर्मियों द्वारा उतारकर उनके स्थान पर अन्य लाइटों को लगाया गया, जिससे प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।
         वही, दूसरी ओर पालिका प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा के मद्देनजर रात्रि मे पवित्र गंगाजल लेकर कैराना से होकर गुजरने वाले शिव भक्त कावंडियोंं के लिए मुख्य मार्ग पर लाइट डेकोरेशन का कार्य भी कराया जा रहा है।
.......................
Comments