कैराना (शामली)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्ग पर हैंडपंपों की मरम्मत कराने का कार्य प्रारंभ कराया गया।
बृहस्पतिवार को कांवड यात्रा को लेकर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन मे नगर क्षेत्र के कांवड मार्ग पर कांवडियों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तासीम अली जलकल लिपिक के नेतृत्व में नगर के मुख्य कांवड मार्ग पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर खराब पड़े हैंडपंपो की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
वही, तासीम अली जलकल लिपिक ने बताया है कि स्थानीय कोतवाली के सामने स्थित गली मे मैन पाइप लाईन ने हुए लीकेज को ठीक कराकर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति से सुचारू कर दी गई है।
...............