👉 गिरफ्तार अभियुक्त से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कैंची भी बरामद
👉 हत्या में शामिल रहा मुख्य अभियुक्त का सगा भाई वांछित हारून पुलिस गिरफ्त से दूर
कैराना। कस्बे के मौहल्ला छडियान में सिलाई के कपड़ों के विवाद को लेकर हुई कालू उर्फ शाहिद हत्या के मामले में पुलिस द्वारा वांछित नामजद हत्याभियुक्त को आलाकत्ल कैंची के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही दूसरे नामजद मुख्य अभियुक्त के वांछित सगे भाई की गिरफ्तारी अमल में लाने हेतु दबिश अभियान जारी है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगर के मोहल्ला छडियान में कपडे सिलवाने को लेकर कैंची द्वारा जानलेवा हमला कर हत्या करने के मामले में वांछित हत्याभियुुुक्त इमरान पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा कैराना को मय आलाकत्ल (कैंची) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उधर, पुलिस ने आलाकत्ल कैंची के साथ गिरफ्तार नामजद वांछित हत्याभियुक्त इमरान को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है। जबकि हत्या की घटना में लिप्त एक अन्य अभियुक्त हारून पुुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा कैैराना की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गयी है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेेेल भेेेजा जायेेेगा।
ज्ञात हो कि गत शनिवार को वादी सावेज पुत्र युनुस निवासी मौहल्ला छडियान कैराना ने कोतवाली पर सूचना दर्ज करायी कि उसका भाई मृतक कालू उर्फ शाहिद नगर के मौहल्ला छडियान स्थित नाज टेलर की दुकान पर अपने कपडे लेने गया था जहां अभियुक्तगण सगे भाई इमरान व हारुन पुत्रगण अय्यूब निवासी मौहल्ला कायस्थवाडा कस्बा व थाना कैराना ने कैंची से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
........................