कैराना (शामली)। नगर में लाइन लॉस के चलते विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 29 विद्युत उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकडे गए। टीम ने सभी की वीडियोग्राफी व केबिल जब्त करने के बाद एफआईआर दर्ज करा दी।
विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार की अलसुबह नगर के मोहल्ला आलकलां में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 29 बिजली उपभोक्ता अपने मीटर से अलग व डायरेक्ट एलटी लाइन पर तार डालकर बिजली चोरी करते पाए। टीम की ओर से सभी की वीडियोग्राफी व केबिल जब्त करने के बाद धारा 135 के तहत थाना एंटीथैप्ट शामली में एफआईआर करा दी गई है।
उपखंड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता का कहना है कैराना टाउन में लाइन लॉस होने के कारण विद्युत चोरी चेकिंग अभियान दिन रात जारी रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करता पाया गया तो उसके खिलाफ विद्युत चोरी धारा में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर 3 माह से ऊपर का बिजली का बिल बकाया है वें तुरंत अपना बिल जमा कर दें अन्यथा उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इस दौरान टीजीटू मौ० कय्यूम, संविदा कर्मी कंवर हसन, अजीम, तेजा व लोमान आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
.........................