👉 डाक कांवड़ियों की रही भागमभाग, गंगाजल के साथ गंतव्य की ओर हुए रवाना
कैराना (शामली)। क्षेत्र में हाइवे पर डाक कांवड़ियों का रैला उमड़ा। इस दौरान श्रद्धा के साथ कांवड़िये हाथों में पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर गए। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसबल तैनात रहा।
शुक्रवार को शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को नगर के बाहर से गुजरने वाले पानीपत—खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी पर शिवभक्त कांवड़ियों का रैला उमड़ पड़ा। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले अधिकतर डाक कांवड़िये डीजे की धुन पर शामली बाईपास से फ्लाईओवर से होकर नगर के बाहर हाइवे से यमुना ब्रिज तक पहुंचे, जिसके बाद हरियाणा में प्रवेश कर गए। इस दौरान डाक कांवड़ियों की भागमभाग रही। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे—चप्पे पर पुलिसबल तैनात रहा। इसके अलावा नगर के बीच से पदयात्रा पर कांवड़ियों का आगमन भी जारी रहा, जिन्होंने यमुना ब्रिज पर पहुंचकर नदी में स्नान भी किया तथा अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर गए।
...................