विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित

कैराना(शामली)। कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
         सोमवार को लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना मे पूर्व छात्र परिषद शामली के सौजन्य से मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा- 2024 में सर्वोच्च तीन स्थान पाने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया । जिसके अंतर्गत हाई स्कूल में चार भैया- बहनों और इंटरमीडिएट में चार भैया-बहनों को पुरस्कार दिया गया। 
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव (पीसीएस) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय चौहान डी.जी.सी कैराना, शगुन मित्तल एडवोकेट प्रमुुुख समाजसेवी एवं सभासद, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट एवं  पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना, रूपेश कपूर जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद शामली, मानव गुप्ता सहसंयोजक पूर्व छात्र परिषद शामली, डॉक्टर राजेंद्र कुमार विद्यालय प्रबंधक व मोहनलाल आर्य सहित आदि मौजूद रहे।                         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कैराना के द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में पुरस्कारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया और कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य में जुटकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु- बहनें एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
....................
Comments