भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बांध मांगा सुरक्षा का वचन
कैराना (शामली)। भाई-बहन के अटूट प्यार एवं स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी उन्हें तरह-तरह के उपहार भेंट किए।
     सोमवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन कैराना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने कई दिनों पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। दुकानों से रक्षा सूत्र खरीद लिए गए थे। भाइयों को बहनों ने उन्हें रक्षासूत्र बांधा और आजीवन सुरक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामनाएं भी की।
     घर-घर में रक्षा बंधन के पर्व पर तरह-तरह के पकवान बनाएं गए। बहनों ने भाईयों की कलाईयां राखियों से सजाने के बाद उन्हें मिठाईं खिलाईं। बहनों ने घर में भाई को राखी बांधी और फिर दूर दराज के भाईयों को राखियां बांधने निकल पड़ी। वहीं, भाई भी बहनों के यहां पहुंचे और राखियां बंधवाईं। राखियों की दुकानों पर सुबह भी भीड़ देखने को मिली हैं। 
...................
Comments