फतेहपुर। महिला आरक्षी ने सरकारी आवास की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दी।
करीब पांच साल से थरियांव थाने में तैनात थी जौनपुर की रहने वाली थी प्रिया सरोज। रविवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद कमरे में जाकर अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम। महिला सिपाही की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। फतेहपुर के NH-2 के थरियांव थाने का मामला।
प्रियंका के पिता संकटा प्रसाद ने पुलिस को बताया की उनके पुत्र का साला डॉ. चन्दन उनकी बेटी को टॉर्चर करता था। 2 महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी.. चन्दन का दबाव था की वह 2 माह बाद होने वाली शादी का रिश्ता तोड़ दे। रात में चन्दन से बातचीत के दौरान ही प्रियंका ने फांसी लगा ली। सुसाइड के बाद चन्दन ही सबसे पहले मौक़े पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
................