कैराना ( शामली)। घर के निकट खड़ी ईको गाड़ी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने पर कोतवाली पर तहरीर दी।
कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुए सैय्यद मोहम्मद उर्फ बुन्दन पुत्र ताहिर हुसैन निवासी मोहल्ला पीरजादगान कैराना ने बताया है कि गत 23 अगस्त की रात्रि उसने अपनी गाड़ी ईको डीएल6सीएल-2258 को अपने घर के पास खड़ी कर अपने घर चला गया था। सुबह जब वह घर से वापस आया तो देखा कि उसकी ईको गाड़ी वहां नहीं थी। जिसे आसपास काफी तलाश की लेकिन वह नही मिली। जिसे अज्ञात चोरी कर ले गए। जबकि गाड़ी के असली कागज घर पर ही रखें हुए थे। पुलिस ने तहरीर पर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
................