कैराना (शामली)। नगर के डीके कांवेंट स्कूल में बलराम जयन्ती के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चें राधा व कृष्ण की पोशाक पहन कर स्कूल में आये।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में विद्यालय को शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। श्रीकृष्णजी का हिंडोला सजाया गया व बच्चों ने झाकिया सजाई। कन्हैया जी के रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चोें ने सबका मन मोह लिया। कन्हैया व राधा बने बच्चों ने गीतों पर नृत्य करके वातावरण को कृष्णमय बना दिया। बाद में स्कूल स्टाफ व बच्चों ने राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर व प्रसाद वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण से हमे सीखना चाहिए कि किस तरह से हर परिस्थिती का सामना करें। श्री कृष्ण महाभारत युद्ध में अर्जुन को उपदेश देकर आत्मा, परमात्मा, योग व कर्म की व्याख्या करते है। डायरेक्टर दीपिका गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण यह संदेश देते है कि सभी को अपना कर्म करना चाहिए, फल की इच्छा नही करनी चाहिए।
इस अवसर पर चैयरमेन राजकुमार सैन व मैनेजर संजीव कुमार गोयल ने बच्चों तथा शिक्षिकाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए पर्व की बधाई दी। इस दौरान आरती शर्मा, ईशिका सैनी, पारूल शर्मा, श्वेता सैनी, मनीष थालिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
=================