कैराना(शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द बाल्मीकि बस्ती कैराना के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, निर्माण लिपिक इरशाद अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार, योजना लिपिक रविकांत, कैशियर मोहम्मद शहजाद, सफाई नायक अबसार अहमद व शाहिद हसन सहित अन्य पालिकाकर्मी शामिल रहे।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, राशिद अहमद गुड्डू, तोसीफ चौधरी, सालिम चौधरी, महबूब अली, राशिद बाग़बान, फिरोज खान व सभासद पति सागर गर्ग आदि ने संविदा सफाईकर्मी संदीप कुमार के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
............................