मेरठ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ मौहम्मद रूहेल आजम ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज सत्र-2025 की घोषणा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत हज फार्म ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13 अगस्त 2024 से 09 सितम्बर 2024 तक भरे जायेंगे, जिस हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट www.hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप “हज सुविधा“ पर भरे जा सकेगें।
उक्त संबंध में हज कमेटी द्वारा सर्कुलर-3 दिनांक 26 अगस्त 2024 निर्गत किया गया है, जिसमें सूचना दी गयी है कि हज गाइडलाइंस 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए 65+ हज यात्री के साथ एक सहयोगी जिसकी आयु 65 वर्ष से कम मान्य होगी परन्तु सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, लड़का/लड़की व भाई बहन पात्र होगें। अन्य सम्बन्धों में सहयोगी के रूप् में 18 से 60 वर्ष की आयु मान्य होगी।
उपरोक्त के अतिरिक्त हज गाइडलाइंस 2025 के बिन्दु 6 में आंशिक संशोधन करते हुए अवगत कराया गया है कि सभी चयनित हज यात्रियों को कुर्रा अथवा चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फार्म का पत्र जिसका प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया है, घोषणा पत्र एण्ड अण्डरटेकिंग, मेडिकरल स्कीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट एवं अग्रिम धनराशि की पे-इन-स्लिप उ०प्र० राज्य हज समिति में डाक अथवा दस्ती जमा कराना होगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर 2024 है सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। मूल अर्न्तराष्ट्रीय पासपोर्ट राज्य हज समिति को निर्धारित की गयी तिथि तक जमा कराना होगा, जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु राज्य हज ई० सुविधा केन्द्र मदरसा दारूल उलूम अरेबिक कॉलेज, मेरठ तथा विकास भवन मेरठ स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय मेरठ में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
....................