कैराना में श्री रामलीला महोत्सव का 17 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा आयोजन
 
👉 कस्बे में 16 सितंबर को निकाला जाएगा श्री रामलीला का झंडा 

कैराना (शामली)। कस्बे में श्री रामलीला महोत्सव 17 सितंबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। श्री रामलीला का झंडा 16 सितंबर दिन सोमवार को निकाला जाएगा।
       उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि विगत  वर्षों की भांति इस वर्ष भी आपके नगर कैराना में श्री रामलीला महोत्सव 27 सितंबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक श्री रामलीला कमेटी कैराना द्वारा आयोजित किया जाएगा।
           उन्होंने आगे बताया कि श्री रामलीला का झंडा 16 सितंबर दिन सोमवार झंडा पूजन के पश्चात दोपहर 3 बजे
नगर परिक्रमा यात्रा हेतु कस्बे की श्री रामलीला भवन गौऊशाला से निकाली जाएगी।
.........................
Comments