कैराना। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही प्रधानाचार्य व स्टाफ, स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों सहित शिक्षार्थियों ने श्रमदान किया।
शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत चांद खान प्रोजेक्ट एनालिसिस स्वच्छ भारत मिशन व एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम के द्वारा स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य द्वारा मोहल्ला बेगमपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में प्रधानाचार्य सहित अध्यापक व समस्त शिक्षार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों के साथ सभी शिक्षार्थियों द्वारा श्रमदान भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य एसबीएम लिपिक एवं एसबीएम कंप्यूटर ऑपरेटर वकार अली तथा सूरज कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
...............