स्टांप विक्रेताओं ने डीएम को दिया पत्र


कैराना(शामली)। तहसील परिसर में स्टांप की किल्लत चल रही है। स्टांप विक्रेताओं ने डीएम को पत्र दिया है।
   शनिवार को तहसील कैराना में कार्यरत स्टांप विक्रेता मो. प्रवेज, प्रवीण कुमार, राजेश, जय करण, रोशन लाल व सुभाष चन्द कंसल आदि ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि अधिकतर दस और 20 रुपये वाले स्टांप की बिक्री होती है, जिसके जरिये वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। लेकिन, उपरोक्त स्टांप पेपर की किल्लत है, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
------------------
Comments