वेस्ट-टू-वंडर पार्क में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
कैराना(शामली)। पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत वेस्ट-टू-वंडर पार्क में 155 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
      नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 155 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर क्षेत्र के समस्त 28 वार्डों में विशेष सफाई अभियान के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर के मोहल्ला आलकलां वार्ड संख्या 6 शामली रोड पालिका की गोल मार्केट स्थित जाकिर हुसैन मेमोरियल लाइब्रेरी के निकट वेस्ट-टू-वंडर पार्क में मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत वहां लगाएंगे पेड़-पौधों की साफ-सफाई व उनकी सिंचाई हेतु पानी दिया गया। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी शाकिर हुसैन सहित सफाई मित्र आदि मौजूद रहे।
............
Comments