कैराना (शामली)। नगर में चल रहे चोदहवे दिवस की रामलीला में लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ विनोद चौहान अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन कैराना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी कैराना द्वारा कलमवीरों को सम्मानित भी किया गया।
मण्डल के डायरेक्ट प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि दूत ने जानकारी दी कि वानर सेना लंका के द्वार पर आ गई है। तब रावण ने अपने पुत्र मेघनाद से अपनी सेना के साथ आक्रमण करने का आदेश दिया। राक्षस सेना को आता देख रामदल में हलचल मच गई। मेघनाथ वानरों को मारते हुए आगे बढ़ रहा था। यह देख राम का आदेश पाकर लक्ष्मण युद्ध करने पहुंचे। मेघनाद और लक्ष्मण में भीषण युद्ध हुआ। जब मेघनाथ के सारे अस्त्र असफल हो गए तो उसने अमोघ शक्ति लक्ष्मण के ऊपर छोड़ दी। शक्ति के लगते ही लक्ष्मण मूर्च्छित होकर गिर पड़े। यह देख हनुमान लक्ष्मण को लेकर रामदल में पहुंचे।
लक्ष्मण को मूर्च्छित देख भगवान राम विलाप करने लगे। तब विभीषण ने उन्हें बताया कि मेघनाथ ने शक्ति बाण का प्रयोग किया है। इसका उपचार लंका में रहने वाले सुषैन वैद्य ही कर सकते हैं। हनुमान सुषैन वैद्य की सलाह पर द्रोण पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आए और लक्ष्मण की मूर्छा दूर हुई। लक्ष्मण शक्ति लीला पर राम के किरदार की किरदारी पर दर्शक भाव विभोर हो गए।
राम का अभिनय रोहित कुमार लक्ष्मण का शिवम गोयल, रावण का अभिनय एडवोकेट शगुन मित्तल, सीता का अभिनय सागर मित्तल, हनुमान का अभिनय आशू गर्ग, मेघनाद का अभिनय तुषार वर्मा, विभिषण का अभिनय अभिषेक भारद्वाज व वेध का राकेश गर्ग ने बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
रावण का दरबार की सभी सजावट डायरेक्टर सुनील कुमार टिल्लू के नेतृत्व में की गई l वहीं भारी संख्या में श्रद्धालुगण और पुलिस बल मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी कैराना अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, राकेश गर्ग, एडवोकेट शगुन मित्तल, डॉक्टर सुशील कुमार, पुनीत कुमार गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल सोनू नेता, ऋषिपाल शेरवाल, विपुल कुमार जैन, पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ, जयपाल सिंह, आशु गर्ग, सूरज वर्मा, अंकित जिंदल, सनी, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंगल, मास्टर अमित सेन, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, तुषार वर्मा, निक्की शर्मा व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
......................