आबादी के बीच से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनो पर रोक लगाने की मांग
👉 वैध पट्टे की आड़ में दिन रात चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने की मांग

कैराना (शामली)। गांव की आबादी के बीच से गुजरने वाले रेत से भरे ओवरलोड बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर रोक लगाने की मांग। वहीं यमुना नदी में वैध पट्टे की आड़ में चल रहे अवैध रेत खनन पर भी अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है।
         गाव ईस्सोपुर खुरगान, मलकपुर, मोहम्द राई, बसेडा निवासी ग्रामीण चौधरी इनामी, शाहरूख फैसल सदाकत, जुनेद आदि ग्रामीणों ने डीएम अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि यमुना नदी में गांव मंडावर व नगलाराई में चल रहें रेत खनन पॉइंटो से  दिन व रात के समय रेत से भरकर बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड वाहन गांव की आबादी से होकर गुजरते है, जिससे आए दिन हादसे होने के साथ ही गांव की सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है तथा उनसे उड़ने वाली धूल मिट्टी से वायु प्रदूषण फैल रहा है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने डीएम से ओवरलोड वाहनों का रूट डायवर्ट कराकर यमुना बंधे से ही वाहनों को गुजारने की मांग की है। 
        वहीं, ग्रामीणो ने बिना नंबर प्लेट के रेत से भरे ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही कराकर यमुना नदी में वैध खनन पट्टे की आड़ में दिन व रात के समय हो रहे अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
------
Comments