नगर पालिका में स्वच्छता मार्गदर्शक द्वारा कार्यशाला का आयोजन
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना मे निर्माण लिपिक इरशाद अली, जलकल लिपिक तासीम अली के नेतृत्व में स्वच्छता मार्गदर्शक द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन कराया गया।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यशाला में जसलीन जुनेजा मण्डल प्रबंधक सहारनपुर, आशीष गंगवार जिला कार्य कार्यक्रम प्रबंधक शामली, सफाई निरीक्षक शैशिल मलिक कांधला, अमरेश कुमार लिपिक कांधला, श्रीकांत राणा शामली, प्रोजेक्ट एनालिस्ट चांद खान, जैगम हुसैन वरिष्ठ लिपिक, मोहम्मद असलम एसबीएम लिपिक कैराना व अंकुर शर्मा शामली द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण, गार्बेज़ फ्री सिटी, ओडीएफ सर्टिफिकेशन एवं सफाई मित्र सुरक्षा चौलेंज आदि विषयो पर नगर के सभी सभासदगण, सफ़ाई लिपिक, सभी वार्डाे के सफ़ाई नायक, सभी कर्मचारीगण एवं विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज, गोल्ड कीज़ पब्लिक स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।