लापता पुत्र की बरामदगी हेतु दी तहरीर
कैराना (शामली)। लापता पुत्र की बरामदगी को लेकर बीस दिन पश्चात पिता ने कोतवाली पर गुमशुदगी की तहरीर दी।
     कोतवाली कैराना पुलिस को दी तहरीर में शकील पुत्र बुन्दू निवासी आर्यपुरी कैराना ने बताया कि उसका पुत्र साहिल उम्र लगभग 13 वर्ष जो एस. वी. स्कूल का कक्षा 8 का छात्र है। लगभग 20 दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। जिसे रिश्तेदारी आदि स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
        उधर, पुलिस ने तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
....................

Comments