कैराना (शामली)। पालिका के अधिकारियों व कर्मियों ने 75वें संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा—सुमन अर्पित किए।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय के सभागार कक्ष में 75वें संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन लिपिक तासीम अली ने किया। इस मौके पर पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, गृह कर लिपिक इनाम हसन, निर्माण लिपिक इरशाद अली, योजना लिपिक रविकांत, पथ प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम, जन्म-मृत्यु लिपिक जहांगीर सिद्दीकी व अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार सहित आदि मौजूद रहे।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय के सभागार कक्ष में 75वें संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन लिपिक तासीम अली ने किया। इस मौके पर पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, गृह कर लिपिक इनाम हसन, निर्माण लिपिक इरशाद अली, योजना लिपिक रविकांत, पथ प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम, जन्म-मृत्यु लिपिक जहांगीर सिद्दीकी व अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार सहित आदि मौजूद रहे।
...................