👉 गांव पंजीठ का मामला, लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद
कैराना। क्षेत्र के पंजीठ गांव में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने आश्रम व दो मकानों पर धावा बोल दिया। जहां ताले तोड़कर 2.15 लाख रुपये की नकदी, आभूषण व कीमती सामान चोरी कर लिया। बदमाश में सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। वहीं, फोरेंसिक यूनिट ने भी जांच की।
शनिवार की रात गांव पंजीठ निवासी प्रवीण सैनी अपने परिवार के साथ मकान के अंदर सो रहा था। बताते हैं कि रात्रि करीब साढ़े 12 बजे छत के रास्ते से बदमाश उसके मकान में घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे संदूक का ताला तोड़ा गया और करीब 50 हजार रुपये की नकदी, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब व सोने की दो अंगूठी तथा कपड़े चोरी कर लिए। आहट होने पर परिवार के सदस्य जाग गए, जिसके बाद बदमाश मकान के पीछे का गेट खोलकर फरार हो गए।
पीड़ित ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, बराबर में ही बबलू उर्फ पवन सैनी के मकान की दीवार फांदकर बदमाश मकान के अंदर घुस गए। दो कमरों के अंदर सो रहे परिवार के सदस्यों को बदमाशों ने कमरो की बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया तथा मकान के एक कमरे का ताला तोड़कर करीब एक लाख 50 हजार की नकदी व नौ तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए। इसी दौरान परिवार की एक महिला की नींद खुल गई, जिसने बाहर गेट पर खड़े एक बदमाश को देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इसके अलावा गांव के बाहर पूर्व मे वरिष्ठ पत्रकार रहे संत नकली सिंह सैनी के आश्रम में बदमाश पहुंचे। जहां पर एक कमरा व एक हॉल का बदमाशों ने ताला तोड़ दिया तथा करीब 15 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह करीब चार बजे संत नकली सिंह सैनी का छोटा बेटा बबलू आश्रम पर पहुंचा, तो गेट तोड़ने की आवाज सुनकर उसने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी। इसी दौरान पहरे पर खड़े एक बदमाश ने बबलू सैनी को देख लिया तथा सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। सुबह के समय पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके अलावा एसपी शामली रामसेवक गौतम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ितों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।
===========================