कैराना (शामली)। नगर के वैश्य कटहरा धर्मशाला में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में विशाल अन्न कूट भंडारे का आयोजन किया गया।
शनिवार को नगर के चौक बाजार स्थित कटहरा धर्मशाला में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष मे विशाल अन्न कूट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे 56 प्रकार के व्यजनों से बनी मिक्स सब्जी, पूरी, कढ़ी चावल और खीर का प्रसाद तैयार किया था। जिसमें पहले भगवान गोवर्धन की पूजा और गौ माता को प्रसाद लगाकर भंडारे में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, संजू वर्मा, राहुल सिंघल, राजेश सिंघल, अभिषेक गोयल, राकेश सप्रेटा, वाशु मित्तल, राजेश सिंघल, पंकज सिंघल, हर्ष बंसल, विकास वर्मा, अनमोल कुच्छल, आयुष गर्ग, आशु सिंघल, विजय कश्यप, रोहित नामदेव व जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
=====================================