दारूल उलूम देवबंद का सोशल मीडिया पर नही कोई अकाउंट

देवबंद (सहारनपुर)। दारूल उलूम देवबंद ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने बताया कि जितने भी अकाउंट या पेज सोशल मीडिया पर दारूल उलूम देवबंद के नाम से बनाए गए हैं, वे सभी फ़र्ज़ी हैं। संस्थान की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है, जिसका पता है: 
इस नोट के माध्यम से दारूल उलूम देवबंद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स से बचें और किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
          मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने भी सभी से अपील है कि मदरसे से वक़ार का ऐहतराम करना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़ है, जितने लोगों ने ये फ़र्ज़ी अकाउंट बना रखे हैं उसको फ़ोरन डिलीट करें।
........................
Comments