खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आंतकी मुठभेड़ में ढेर
👉 पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकी पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए

👉 उत्तर प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्यवाही: दो एके-47 रायफल, दो पिस्टल बरामद 
पीलीभीत। पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में में पुलिस एनकाउंटर में 3 खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्‍त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है। तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। उनके पास से दो एके-47 रायफल एवं दो ग्लाक पिस्टलें एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। तीनों पर कुछ समय पहले पंजाब की गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप था।         
      उधर, डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने की। उन्होने कहा कि यह दो राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय से चलाए गए ज्वाइंट आपरेशन की बड़ी कामयाबी है।
=========................========............=======
Comments