शहीद इंस्पेक्टर को दी गई अंतिम विदाई, बेटा बोला...पापा आज तो बोल दो यार...
मेरठ। शामली एनकाउंटर में शहीद एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील सिंह को आज अंतिम विदाई दी गई।
     गुरुग्राम से सुबह करीब 9 बजे उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर लाया गया। इस दौरान पुलिस अफसरों समेत अन्य की भी आंखें नम हो गईं, हाथ में फूलों की माला लिए बेटा मंजीत फफक पड़ा, बोला पापा आज तो बोल दो यार। इस पर वहां मौजूद अन्य लोग भी रो पड़े, नजदीक खड़े दो लोगों ने बेटे को जैसे-तैसे संभाला। 
      शहीद को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी एसटीएफ घुले सुशील चंद्रभान समेत कई अन्य अफसरों ने कंधा दिया। शहीद स्मारक पर इंस्पेक्टर सुनील सिंह को अंतिम विदाई दी गई, इसके बाद मेरठ के इंचौली स्थित उनके पैतृक गांव मसूरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया, बेटे मंजीत ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पुलिस की एक टुकड़ी ने सलामी दी। अंतिम यात्रा में मंत्री दिनेश खटिक व सांसद अरुण गोविल सहित हजारों लोग शामिल हुए‌।
............--------------............-----------...........----------
Comments