कैराना (शामली)। किसान नेता ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर पत्नी को कागजातों में पत्नी नहीं मानने तथा अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले में सीएम को शिकायती पत्र भेजा गया है।
क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी आमिर अली ने बताया कि वह किसान मजदूर भारतीय संगठन से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में बताया है कि उनकी पत्नी ताबिश का श्रमिक कार्ड और जॉब कार्ड बना हुआ है। वह अपने बेटे के अटल आवासीय विद्यालय में चयन परीक्षा के लिए समस्त दस्तावेज लेकर मंगलवार को श्रम विभाग के कार्यालय में गया था। आरोप है कि वहां मौजूद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दस्तावेज देखकर उसकी पत्नी को पत्नी मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसके साथ में अभद्रता भी की गई। शिकायकर्ता का कहना है कि झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई है। मामले में कार्यवाही की मांग की गई है।
-------------------______________-------------------------