रक्तदान शिविर में हेपेटाइटिस—बी के सात मरीज मिले
☝️ शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता☝️
कैराना (शामली)। नगर में आयोजित शिविर के दौरान रक्तदान करने पहुंचे सात व्यक्ति जांच में हेपेटाइटिस—बी संक्रमित पाए गए। उन्हें उपचार कराने की सलाह दी गई।
   बुधवार को नगर के चौक बाजार स्थित कटहेरा वैश्य धर्मशाला में निजी संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 127 इच्छुक रक्तदाता शिविर में पहुंचे, जिनकी जांच की गई।
       जांच के दौरान सात व्यक्ति हेपेटाइटिस—बी के संक्रमित पाए गए, जिन्हें रक्तदान करने से रोका गया तथा उपचार कराने की सलाह दी गई। इसके अलावा पांच व्यक्तियों में रक्त की मात्रा कम पाई गई। कुल 115 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने रक्तदान महादान का संदेश दिया।
        उधर, सीएचसी कैराना के चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया का कहना है कि उन्हें शिविर में हेपेटाइटिस—बी से संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी नहीं है।
—————————————————
Comments