आगामी लोक अदालत 08 मार्च के परिप्रेक्ष्य में पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक

कैराना (शामली)। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च 2025 के आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु सोमवार को समय 1:30 बजे कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश विकास कुमार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली द्वारा की गई।             जिसमें श्रीमति आंचल कसाना, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली, प्रशान्त कुमार, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शामली / ए.सी.जे.एम., कैराना तथा अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, वाणिज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग शामली के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
        बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण अन्तिम रूप से कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया।
***********************************

Comments