प्रवासी पक्षियों के दीदार कर छात्रों के खिले चेहरे


👉  मामौर झील पर बर्ड फेस्टिवल का हुआ आयोजन
👉  पक्षियों के बारे में छात्रों को किया गया जागरूक

कैराना (शामली)। वन विभाग द्वारा मामौर झील पर विश्व आद्रभूमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बर्ड फेस्टिवल में स्कूल एवं मदरसे के बच्चों को दूरबीन के माध्यम से प्रवासी पक्षियों के दर्शन कराए गए। साथ ही, उन्हें प्रवासी पक्षियों की जानकारी दी गई।
     रविवार को मामौर झील पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी जयदेव सिंह ने आद्रभूमि दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पक्षियों के संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर मामौर झील के संरक्षण को लेकर प्रक्रिाय चल रही है।
       पर्यावरणविद मुस्तकीम मल्लाह ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जीवन की अहम कड़ी है। पर्यावरण संतुलित रहेगा, तो हमें शुद्ध हवा मिलेगी। हमें पेड़—पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। कार्यक्रम में छात्र अहसान व छात्रा रुकैया मुस्तकीम द्वारा आद्रभूमि एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए गए। 
      कार्यक्रम के अंत में बच्चों, ग्रामीणों द्वारा दूरबीन से प्रवासी पक्षियों डबलिंग डक, किंग फिशर, टटीरी, जलमुर्गी, स्वेमफेन, बगुला, गोगई, ब्लैक आइबिस आदि के दर्शन कराए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी ऊन रेंज कृष्णकांत चक्रवर्ती, वन दरोगा वंश मलिक, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
**************===============*********
Comments