बता दें कि इस वर्ष 2025 के प्रथम माह जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें विश्वभर से श्रद्धालुगण स्नान करने के लिए आ रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं का एक जत्था रवाना हुआ। सभी अधिवक्तागण प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे उसके उपरांत अयोध्या और काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे।
बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश शामली विकास कुमार के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही, सभी ने पुष्प वर्षा के साथ सभी अधिवक्ता श्रद्धालुओं को रवाना किया। इस दौरान मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सीमा वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट्रेक कोर्ट श्रीमती रितु नागर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, सिविल जज आशीष कांबोज, ईशा चौधरी, अंकित कुमार, अमर प्रसाद व शिवानी चौधरी तथा डीजीसी संजय चौहान सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
*******************************