👉 मुस्कान मलिक सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (छात्रा) व वैभव वर्मा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (छात्र) के रूप में सम्मानित
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना जनपद शामली के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह के संरक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व और निर्देशन में वार्ड 28 आर्यपुरी कैराना में 22 फरवरी से अनवरत चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का 28 फरवरी को हर्ष और गरिमा के साथ समापन हो गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यपुरी,कैराना पर श्रमदान कर वहां की साज सज्जा की।
विगत एक माह से आयोजित सीपीआर संबंधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिविर में आमंत्रित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना के चिकित्साधीक्षक डॉ शैलेंद्र चौरसिया द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों को सीपीआर के विषय में जागरूक करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ शैलेंद्र द्वारा मानव फेफड़ों की बनावट, कार्यशैली, रक्त प्रवाह , आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को सीपीआर देने की प्रक्रिया को समझाया। स्वयंसेवियों द्वारा डॉ शैलेंद्र चौरसिया व अतुल गर्ग आदि को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया गया।
सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह एवं राजनीति विज्ञान प्रभारी डॉ उत्तम कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एनएसएस के लक्ष्य गीत और भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवियों को बताया कि अनुशासित, शिक्षित, जागरूक और सेवा भाव से परिपूर्ण एनएसएस स्वयंसेवी राष्ट्रनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते है।
डॉ उत्तम कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश हैं क्योंकि यहां युवा जनसंख्या का आधिक्य है। हमें जो कुछ प्राप्त होता है वह समाज से ही प्राप्त होता है।अतः प्रत्येक युवा का कर्तव्य है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार पे बैक सोसाइटी अवश्य करें यही हमारे महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आयोजित बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता स्वयंसेवियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर द्वारा किया गया। टीम प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह एवं विजय सिंह पथिक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, शहीद भगत सिंह एवं एपीजे अब्दुल कलाम टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त टीम के सदस्यों को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक एवम प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (छात्र) वैभव वर्मा तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (छात्रा) मुस्कान मलिक को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में आयोजित गतिविधियों की श्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए वंश कुमार एवं मुकीम, श्रेष्ठ वीडियो एडिटिंग के लिए समीर, श्रेष्ठ मंच संचालन के लिए अजरा मिर्जा एवं समीर, बेस्ट क्रिएटिव एक्टिविटी के अंतर्गत वेस्ट मेटेरियल से सेल्फी स्टैंड बनाने के लिए मुस्कान मलिक को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वयंसेवी अरमान कसाना एवं समीर ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया। मायभारत पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंशियल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) में 120 घंटे का अनुभवात्मक ज्ञान प्राप्त कर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों अन्नु तथा साक्षी ने अपने अनुभव साझा किए तथा मायभारत पोर्टल पर सभी स्वयंसेवियों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह एवं डॉ उत्तम कुमार को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रसेवा के संकल्प के एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का गरिमापूर्ण समापन हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवी अजरा मिर्जा, महक, पायल, मुस्कुरा, सलोनी, आजम, नाजिया, अरमान कसाना, मुस्कान मलिक, सौरभ, उस्मान, सानिया नाहिद, दीपा सैनी, सिदरा, ताबिश, अन्नू, याकूब, सानिया नसीम व मुस्कान मलिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
+++++++++++++++++++++++++++