शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय समारोह में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय महिला पोलिटेकनिक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेलें का आयोजन सिटी ग्रीन, दिल्ली रोड़ शामली में किया गया।
मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों को आफर लैटर प्रभारी मंत्री श्री दिनेश खटीक, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक अशरफ अली खान, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल एवं जिलाधिकारी द्वारा वितरण किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेलें में 7 कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा 275 अभ्यर्थी चयनित किए गए। एलआईसी 50, होली हर्ब्स 80, फ्रीडम एमप्लोयबिलिटी 32, एकेएस जाब्स् 89, स्टार मैनपावर सोल्यूशन 11, कैरियर व्हील्स 13 अभ्यर्थी को चयनित किया गया। रोजगार मेलें में 461 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया रोजगार मेलें में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।
***********************************