कैराना (शामली)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कैराना कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया l शनिवार को कचहरी प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश शामली विकास कुमार रहे l साथ ही अपर जिला जज अवधेश पांडे व ऋतु नागर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कंबोज व प्रशांत कुमार व डीजीसी संजय सिंह चौहान सहित अधिवक्ता तथा न्यायिक परिवार मौजूद रहे।
वही, प्राचीन बंगलावली मंदिर में मुख्य अतिथि कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष थानाभवन निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत रहे। इस दौरान अशोक अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, रजत गर्ग आदि मौजूद रहे।
उधर, प्राचीन मंदिर ठाकुरद्वारा में पंडित मनोज नौटियाल ने सुंदर कांड पाठ किया इस दौरान हर्ष स्वरूप मित्तल, अनुज मित्तल, अनिल कुच्छल व नवीन आदि मौजूद रहे समापन पर भंडारे ओर प्रसाद का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए l
*****************************************