कैराना (शामली)। महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में महिलाओं समेत पांच नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी।
नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी श्रीमती संतोष पत्नी जयप्रकाश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह नगर पालिका परिषद कैराना में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं।
शनिवार की प्रातः जब वह मोहल्ला छड़ियान मदीना मस्जिद के निकट सफाई का कार्य कर रही थी। आरोप है कि तभी परवेज और उसकी पत्नी इरफाना, नईम और उसकी पत्नी खतीजा तथा मोहम्मद हसन वहां आए तथा उसके साथ गाली—गलौज करने लगे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसका मंगलसूत्र भी टूट गया, जो उसे नहीं मिल रहा है। आरोपियों ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। बता दें कि सफाईकर्मी से मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने कोतवाली का घेराव भी किया था और मुकदमा दर्ज नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।
——————————————————
——————————————————